Monday, January 28, 2013

देश के साथ षड्यंत्र


पिछले कुछ दिनों से अन्तराष्ट्रीय जगत में भारत की छवि बहुत ख़राब करने की कोशिस की गयी है भारत जो की अनेकता में एकता के लिए आज से नहीं प्राचीन काल से ही विश्वविख्यात रहा है और अभी भी वो संस्कृति हमारे साथ चली रही है जैसा की हर भारत वासी जनता है की हम पाकिस्तान से आतंक के मुद्दे पर लड़ते है हमारे कई शहरों में हुए धमाको में सीधे सीधे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद रहा है, लेकिन एक वाकया हमारे गृह मंत्री का देखिये उनका मानना है की भारत में आतंकवाद संघ और भाजपा के शिविर में पनपता है इतने बड़े और संवेनदशील पद पर होते हुए ऐसी टुच्चा छाप बयान उन्होंने क्यों और किसके दबाव में दिया ये भी एक जांच का मामला होना चाहिए। राजनीती अलग होती है और देश की अखंडता और देश की छवि अन्तराष्ट्रीय जगत में अलग होती है सभी भारत वासी का कर्तव्य है की हम अपने देश की छवि को दुनिया के सामने दागदार होने दे लेकिन ऐसे मौके परस्त और वोट बैंक के लालची नेताओ का हम क्या कर सकते है ? ये बयान भी ऐसे नहीं आया है ये कांग्रेस के चिंतन शिविर चल रही थी उस में ये बयान आया है मुझे लगता है की कांग्रेस जो की निचे गिरने की रोज एक नया मुकाम बना रही है चिंतन शिवर में भी येही योजना बन रही होगी की और कितना निचा हम गिर सकते है चंद वोटो के लिए, और कितना निचा बयान दे सकते है खुद के राजनितिक लाभ के लिए भाड़ में गया देश की छवि हैरानी की बात तो तब है की जब मुंबई हमले का आरोपी और जमाते उद दावा के संस्थापक हाफिज सईद के इस बयान पर की "आज तक भारत में जितने विस्फोट हुए है वो हिन्दू आतंकियो ने किया है और कश्मीर में भी आतंक हिन्दू ही फैला रहे है और भारत को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए" इस बेहूदा बयान पर हमारे गृह मंत्री और भी बहुत सारे कांग्रेसी नेता चुप्पी साध लिया ये वही नेता है जो अमूल बेबी और उनकी अम्मा के बारे में कुछ बोलने से कुत्तो की तरह भौकना शुरू कर देते है लेकिन हाफिज के इस घटिया बयान और मांग पर इन्होने विरोध भी नहीं किया ये कौन सी चुप्पी है ? चंद वोटो का लालच है या कुछ और बात है सीमापार से कोई तगड़ी सेटिंग तो नहीं चल रही है ?
अब आते है हम अपने एक फ़िल्मी बन्दर के मसले पर भारत जो इसका जन्म और कर्म भूमि है भारत के बाहर इसे कोई जानता भी नहीं है, चूँकि पाकिस्तान में आतंकी अपने जिहादियो को ये कह के उकसाते है की भारत में मुस्लिमो पर जुल्म हो रहे है और वो एक बदतर जिंदगी जी रहे है तो वो भारत के खिलाफ जिहाद करे, भारत की छवि विश्व में एक जिम्मेदार राष्ट्र की होती है जहा पर अल्पसंख्यक भी अपने पुरे अधिकार और सुरक्षित रहते है एक आम आदमी की शिकायत समझी जा सकती है लेकिन अब इस हकले बन्दर ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में बोला है की उसे भारत में उसे मुस्लिम होने के नाते शक की नजर से देखा जाता है और मुस्लिमो को भारत में अपमानित किया जाता है, अब जब एक बन्दर ही सही लेकिन एक फिल्म स्टार ऐसी बाते करेगा वो भी ऐसी तो सारी दुनिया तो यही जानेगी की जब एक फिल्म स्टार इतना डर के रह रहा है बस मुस्लिम होने के नाते तो आम अल्पसंख्यक की क्या हालत होती होगी ? वो तो बेवकूफ हम है जो इस बन्दर को अपने सर आँखों पर चढ़ा के रखा और इसे फर्श से अर्श तक पहुचाया लेकिन बोलते है की कुत्ते को घी हजम नहीं होती तो इसके साथ भी वही कहानी है इस को अब हजम होगी कहा से इतनी लोकप्रियता और तो और कुछ लोग इसे किंग खान भी बोल दिया बेचारा चला गया सातवे आसमान पर लेकिन इसे जनता ही कौन है भारतीय उपमहाद्वीप को छोड़ के, जब जब ये अमेरिका गया है वह के आव्रजन अधिकारिओ ने इसके कपडे तक खोलवा लेते है तो फिर भारत के मंत्रियो से लेके साधारण जनता अपना खुद का अपमान मानती है जो इसके साथ होता है और अमेरिका से विरोध दर्ज कराया जाता है लेकिन सब करा धरा तो इस बन्दर ने ही है आखिर दुबई में पाकिस्तान के लिए इसने स्टेज शो किया है सारा पैसा पाकिस्तान आतंकियो के लिए गया है तब से ये अमेरिका के खुफिया तन्त्र के निशाने पर है। भारत की कानून व्यवस्था को ये मजाक समझता है अभी कुछ दिन पहले इस हकले की टीम जब आईपीएल के फाइनल में खेल रही थी और जीत गयी थी तो इस हकले का तमाशा पुरे भारत ने देखा था की किस तरह ये अपनी औकात पर गया था और एक सिक्यूरिटी स्टाफ से झगड़ बैठा था, दिमाग ख़राब हो गया है इस हकले का जल्दी ही ठिकाने भी जायेगा। अब जब इसने बोल ही दिया की भारत में ये असुरक्षित महसूस करता है तो पाकिस्तान में बैठा वही आतंकी जिसने एक बार मुंबई को दहला दिया था और कई निर्दोष जाने गयी थी इस हकले को बोल की जाओ पाकिस्तान आपको सम्मान और सुरक्षा दोनों मिलेगा, भले खुद ये अपनी सुरक्षा कर पाए लेकिन बन्दर को बुला रहा है और हद तो तब हो गयी जब उसके इस निमत्रण पर हकले मियां ने कुछ जवाब भी नहीं दिए खामोश रहे यानि की सीधा तो इंकार बस चुप्पी एक तरह से हां ही होती है भले ही ये जाये लेकिन ये ना भी तो नहीं बोल सका अपने अब्बाजान को तो ये लगाव दिखता है इसका उस पगलाए सुवर से 
अब अपने गृह मंत्री और हमारे हकले खान की इन दोनों करतूतों से मुझे तो एक गहरी षड्यंत्र दिख रहा है भारत में अल्पसंख्यको को असुरक्षित भाव से भर देना और उसके बाद सीमा पार से एक इनामी जिस पर अमेरिका ने इनाम रखा है और कभी भी ड्रोन हमले में ये दोजख में जा सकता है लेकिन भारत के इन दोनों कपूतो के बयान पर उसने खासा प्रतिक्रिया दी है और हद तो तब हो गयी जब उसने ये मांग कर डाली की भारत को आतंकी देश घोषित किया जाये और हमारे सत्तासीन नेता जो बस आपस में कुत्ते बिल्ली की तरह बयानबाजी करते है एक रहस्यमयी ख़ामोशी साधे है अब तो हकले खान, गृह मंत्री और आतंकी हाफिज बिल्ला इन तीनो के पीछे से कौन है और उनका मकसद भारत की साफ सुथरी छवि को दुनिया के सामने धूमिल करना है या फिर भारत में अल्पसंख्यको को असुरक्षित भावना से भर के अपना कोई उल्लू सीधा करना है लेकिन कुछ भी हो इस खतरनाक तिगडी के पीछे से कोई और भी जरुर है जो इन पुतलो को नचा रहा है