Saturday, April 20, 2013

खान्ग्रेस और चीन


चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की एक पलटन 15 अप्रैल की रात भारतीय भूक्षेत्र में 10 किलोमीटर अंदर तक डीबीओ सेक्टर के बरथे में घुस गई है
चीन का इतिहास रहा है की जब जब भी अन्तराष्ट्रीय जगत का ध्यान किसी एक खास मुद्दे पर गंभीरता से रहता है तभी वो अपने शैतानी मंसूबो को अंजाम देता है जैसे की जब दो विश्व शक्तिया कम्युनिस्ट सोविअत संघ और पूंजीवादी अमेरिका 1960-70 के दशक में वियतनाम और INDO-CHINA में अपना वर्चस्व के लिए युद्ध में लगी थी तभी चीन ने भारत पर अचानक से हमला कर के सुदूर उतर में लद्दाख के एक बड़े भू भाग पर कब्ज़ा कर लिया और और अन्तराष्ट्रीय जगत का ध्यान इस घटना पर गया ही नहीं या जब तक जाता तब तक चीन ने अपना काम कर लिया तब  हमारे रंगीले चाचा ने बोला था की चीन ने बस बंजर जमीं का एक टुकड़ा लिया है !
वैसा ही आजकल कोरियाई राष्ट्रों में युद्ध की धमक है और अमेरिका भी इसमें सम्मिलित है और उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की धमकी के चलते पूरी दुनिया की नजरे आजकल कोरियाई राष्ट्रों और अमेरिका पर लगी है और चीन अपनी गन्दी नजरे फिर से हमारी जमीं पर लगा दी है और हमारी सत्तासीन खान्ग्रेस ने अपना पूरा जोर अपने विपक्षियो पर लगा दिया है, वो पुरे देश में खोज रहे है की कही तो कोई भगवा आतंकवादी मिल जाये ताकि अगले चुनावो में भाजपा और मोदी जी को निचा दिखाए !!
ये भी एक दुर्भाग्य है की जब जब खान्ग्रेस सत्ता में होती है तभी भारत की छवि पुरे विश्व में नीची होती है। 
आज ही मैंने कही पढ़ा की सिन्धु नदी के जल बटवारे के समय हमारे रंगीले चच्चा ने करीब 80 % पानी पोर्किओ को दे दिया अख़बार में लिखा था की इनती द्विपक्षीय समझौतों में उदारता किसी ने नहीं देखा था विश्व में आज तक 
पाकिस्तान ने सैनिको के सर काटे और खान्ग्रेस ने उनके प्रधानमंत्री के आगवानी के लिए हमारे साला-मन कुर्सीद को भेजा 
हमने बंगलादेश को को पैसे और सहायता दी और आज वही बांग्लादेश और बंगलादेशियो के चलते देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनी है और बांग्लादेश में हिन्दुओ को दोयम दर्जे का जीवन जीने पर मजबूर किया गया है 
हमने मालदीव को समय समय पर आर्थिक सहायता दी ताकि कभी आपातकाल में मालदीव में अपने नौसैनिक अड्डे की तरह उपयोग कर सके और वह पर एक अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए GMR जो की भारत की बड़ी विनिर्माण कम्पनी है जब आधा कम हो गया तो मालदीव ने उसे और भारत को ठेंगा दिखा दिया 
पता नहीं क्यों हमारे रंगीले चच्चा और उनकी सुपुत्री पाकिस्तानियो के साथ बहुत ही उदार दिल व्यव्हार किया है तो आज एक रंगीली मैडम इटली के साथ वैसा ही व्यव्हार कर रही है 

No comments:

Post a Comment