Saturday, August 27, 2011

राहुल गाँधी की बहादुरी


संसद में सदस्यता पाने के 7 साल के दौरान मात्र चौथी बार मुंह खोलने वाले हमारे राहुल गाँधी जी ने बोला की संसद और संसद सदस्यों का काम है कानून को पारित करना या कानून बनाना आइये जरा हम संसद के इन महाशयों को जानते है की कैसे कैसे महानुभाव है जो हमारे लिए कानून बनायेंगे |
·         हमारे संसद में 162 सदस्य ऐसे है जिनपर अपराधिक मामले चल रहे है
·         और 76 सदस्य ऐसे है जिनपर हत्या, बलात्कार, डकैती अपहरण आदि जैसे संगीन जुर्म का आरोप है |
·        संसद के 24 % सदस्य ऐसे है जिन्होंने स्नातक से कम की शिक्षा ली है
तो क्या हम ऐसे ऐसे चरित्रवान सदस्यों पर अपने समाज के लिए एक अच्छे और साफ़ कानून की हम उम्मीद ही कैसे कर सकते है ? क्या ये हमारे देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के साथ मजाक नहीं हो रहा है??

2 comments:

  1. your view is very right but we have elected them .

    ReplyDelete
  2. thanks you so much sikha ji :)
    yaa we elected them coz of illiteracy. illiteracy is a big problem for any democratic country.

    ReplyDelete