Sunday, August 14, 2011

It Happens only In India

अगर हम खुले में देशभक्ति की बाते करे तो तुरंत हमें कट्टर और RSS का सदस्य बना दिया जाता है ऐसा पहला देश जहा पर राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी संगठन को शक की निगाह से देखा जाता है
एक ऐसा देश जिसे सदियों से लुटा जा रहा है फर्क बस इतना है की पहले विदेशी लुटेरे लुटते थे अब देशी लुटेरे लुटते है
एक ऐसा देश जहा पर बहुत सारे समुदाय अल्प संख्यक है लेकिन हमारे सरकार को बस एक ही समुदाय अल्प संख्यक दिखता है और समुदाय जो अल्पसंख्यक है हमारे सरकार को अत्यल्प संख्यक दिखता है ( वोट बैंक के हिसाब से )
अगर देश के दुश्मन अलगावादी श्रीनगर के लाल चौक पर पाकिस्तानी झंडा फहराए तो किसी को कोई आपति नहीं लेकिन अगर देश की कोई पार्टी वही अपने देश के राष्ट्रध्वज फहराए तो हमारी सरकार को इसमें फसाद दिखता है
ऐसा पहला लोकतान्त्रिक देश जहा पर आपको शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन करने पर सरकार को आपति होती हैं (भगवान ही जाने क्यों ? )
एक ऐसा देश जहा पर आधे से ज्यादा मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त है
एक ऐसा देश जहा पर देश के दुश्मनों को (कश्मीर के अलगाववादी ) शांति वार्ता के लिए बुलाया जाता है और शांति से विरोध प्रदर्शन करने वालो (बाबा रामदेव ) पर लाठियां चलाई जाती हैं
एक ऐसा देश जहा कोई भी जब मन में आये तब देश को भला बुरा कह दे और सरकार के कान पर जू भी नहीं रेंगती
एक ऐसा देश जहा के शासक ही वह की संस्कृति मिटने को उतावले है

ऐसा देश जहा पर देश के लिए लड़ने वाले जवानों के लिए हमारी सरकार कुछ नहीं करती और देश पर हमले करने वालो को सरकारी मेहमान के तौर पर आलिशान सुविधाए दी जाती है ( कसाब और अफजल गुरु के मामलो पर )

No comments:

Post a Comment