घटना शुरू होती है जवाहर लाल के पर -दादाओं से! इनमे दो नाम विशेष रूप सेलेना चाहूँगा!एक तो था राज कौल जिसके बाप का नाम था गंगू! गंगू ने सिखों के गुरुगोविन्द सिंह के बेटों को औरंगजेब के हवाले करवा दिया था गद्दारी करके !जिसके कारन हिन्दू और सिख गंगू को ढून्ढ रहे थे! अपनी जान बचाने के लिए गंगू कश्मीर से आकर डेल्ही आ गया जिसके बारे में औरंगजेब के वंशज, फरुख्शियर को पता चल गया! उसने गंगू को पकड़कर इस्लाम कबूल करनेको कहा! बदले में उसे नहर के पार कुछ जमीन देदी!दूसरा नाम है गियासुदीन गाजी जो राजकोल की औलाद था! यही था मोतीलाल नेहरु का बाप!अब ये जो गियासुदीन था वो 1857कि क्रांति से पहले मुग़ल साम्राज्य के समय में एक शहर का कोतवाल हुआ करता था! और 1857 कि क्रांति के बाद, जब अंग्रेजों का भारत पर अच्छे से कब्ज़ा हो गया तो अंग्रेजों ने मुगलों का क़त्ल-ए-आम शुरू कर दिया!ब्रिटिशर्स ने मुगलों का कोई भी दावेदार न रह जाये, इसके लिए बहुत खोज करके सभी मुगलों और उनके उत्तराधिकारियों का सफाया किया!दूसरी तरफ अंग्रेजों ने हिन्दुओं पर निशाना नहीं किया हालाँकि अगर किसी हिन्दू के तार मुगलों से जुड़े हुए थे तो उन पर भी गाज गिरी! अब इस बात से डरकर कुछ मुसलमानों ने हिन्दू नाम अपना लिए जिससे उन्हें छिपने में आसानी हो सके!
अब इस गियासुदीन ने भी हिन्दू नाम अपना लिया!डर और चालाकी इस खानदान कि बुनियाद से ही इनका गुण रहा है!इसने अपना नाम रखा गंगाधर और नहर के साथ रहने के कारन अपना उपनाम इसने अपनाया वो था नेहरु!
(उस समय वो लाल-किले के नज़दीक एक नहर के किनारे पर रहा करता था!) और शायद यही कारन है कि इस
उपनाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा आपको पूरी दुनिया में!एम् के सिंह कि पुस्तक
“Encyclopedia of Indian War of Independence” (ISBN:81-261-3745-9)
के 13वे संस्करण में लेखक ने
इसका विस्तार से उल्लेख किया है , लेकिन भारत सरकार हमेशा से इस तथ्य को छिपाती रही है !उस समय सिटी कोतवाल का दर्ज़ा आज के पुलिस कमिश्नर कि तरह एक बहुत बड़ा दर्जा हुआ करता था और ये बात जग-ज़ाहिर है
कि उस समय मुग़ल साम्राज्य में कोई भी बड़ा पद हिन्दुओं को नहीं दिया जाता था! विदेशी मूल के मुस्लिम लोगों को ही ऐसे पद दिए जाते थे! जवाहर लाल नेहरु कि दूसरी बहिन कृष्ण ने भी ये बात अपने संस्मरण में कही है
कि जब बहादुर शाह जफ़र का राज था तब उनका दादा सिटी कोतवाल हुआकरता था! जवाहरलाल नेहरू ने अपनी आत्मकथा में कहा गया है कि उसने अपने दादा की एक तस्वीर देखी है जिसमे उसके दादा ने एक मुगल ठाकुर की तरह कपडे पहने हैं और चित्र में दिखाई देता है कि वह लंबे समय से और बहुत मोटी दाढ़ी रख रहा था, एक स्लिम
टोपी पहने हुए था और उसके हाथ में दो तलवारें लिए हुए था!उसने ये भी लिखा कि उसके दादा और रिवार को अंग्रेजों ने हिरासत में ले लिए था , जबकि असली कारण का उल्लेख तक नहीं किया! जोकि ये था कि वो लोग मुगलों से जुड़े हुए थे ! बल्कि बहाना ये बनाया कि क्यूंकि वो लोग कश्मीरी पंडित थे, इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया!19 वीं सदी के उर्दू साहित्य, विशेष रूप से ख्वाजा हसन निज़ामी का काम , इस बात को पूरी तरह साबित करता है कि कैसे उस समय मुगलों और मुसलमानों को परेशानी उठानी पड़ी थी! और हर सम्भावना में नेहरु का दादा और उसका परिवार भी उन दिनों उनके साथ था!जवाहर लाल नेहरु एक ऐसा व्यक्ति था जिसे पूरा भारत इज्ज़त कि नज़र से देखता है! वह निस्संदेह एक बहुत ही अच्छा राजनीतिज्ञ और एक प्रतिभाशाली इंसान था! लेकिन कमाल कि बात देखिये कि उसके जनम स्थान पर भारत सरकार ने कोई भी स्मारक नहीं बनवाया है आजतक भी बनवाएं भी किस मुह से! बे-इज्ज़ती जो होगी! इनका कच्चा चिटठा बहार जो आ जायेगा! कारण में बतला देता हूँ! जवाहर लाल का जन्म हुआ था- 77 , मीरगंज, अलाहाबाद में! एक वेश्यालय में!अलाहाबाद में बहुत लम्बे समय तक वो इलाका वेश्यावृति के लिए प्रसिद्द है! और ये अभी हाल ही में वेश्यालय नहीं बना है बल्कि जवाहर लाल के जनम से बहुत पहले तक भी वहां यही काम होता था ।उसी घर का कुछ हिस्सा जवाहर लाल
नेहरु के बाप मोतीलाल ने लाली जान नाम कि एक वेश्या को बेच दिया था जिसका नाम बाद में इमाम-बाड़ा पड़ा!\
यदि किसी को इस बात में कोई भी संदेह है तो आप उस जगह की सैर कर आयें!कई भरोसेमंद स्रोतों और
encyclopedia.com और विकिपीडिया भी इस बात कि पुष्टि करता है!बाद में मोतीलाल अपने परिवार के साथ
आनंद भवन में रहने आ गए! अब ध्यान रहे कि आनंद भवन नेहरु परिवार का पैतृक घर तो है लेकिन जवाहर लाल नेहरु का जन्म स्थान नहीं!अब ज़रा इस परिवार के बहुत ही ज्यादा आदरनीय लोगो के चरित्र पर प्रकाश डालता हूँ !भारतीय सिविल सेवा के एम ओ मथाई जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया.
जय हिन्द !!
क्रमशः भाग २ में पढ़े
अब इस गियासुदीन ने भी हिन्दू नाम अपना लिया!डर और चालाकी इस खानदान कि बुनियाद से ही इनका गुण रहा है!इसने अपना नाम रखा गंगाधर और नहर के साथ रहने के कारन अपना उपनाम इसने अपनाया वो था नेहरु!
(उस समय वो लाल-किले के नज़दीक एक नहर के किनारे पर रहा करता था!) और शायद यही कारन है कि इस
उपनाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा आपको पूरी दुनिया में!एम् के सिंह कि पुस्तक
“Encyclopedia of Indian War of Independence” (ISBN:81-261-3745-9)
के 13वे संस्करण में लेखक ने
इसका विस्तार से उल्लेख किया है , लेकिन भारत सरकार हमेशा से इस तथ्य को छिपाती रही है !उस समय सिटी कोतवाल का दर्ज़ा आज के पुलिस कमिश्नर कि तरह एक बहुत बड़ा दर्जा हुआ करता था और ये बात जग-ज़ाहिर है
कि उस समय मुग़ल साम्राज्य में कोई भी बड़ा पद हिन्दुओं को नहीं दिया जाता था! विदेशी मूल के मुस्लिम लोगों को ही ऐसे पद दिए जाते थे! जवाहर लाल नेहरु कि दूसरी बहिन कृष्ण ने भी ये बात अपने संस्मरण में कही है
कि जब बहादुर शाह जफ़र का राज था तब उनका दादा सिटी कोतवाल हुआकरता था! जवाहरलाल नेहरू ने अपनी आत्मकथा में कहा गया है कि उसने अपने दादा की एक तस्वीर देखी है जिसमे उसके दादा ने एक मुगल ठाकुर की तरह कपडे पहने हैं और चित्र में दिखाई देता है कि वह लंबे समय से और बहुत मोटी दाढ़ी रख रहा था, एक स्लिम
टोपी पहने हुए था और उसके हाथ में दो तलवारें लिए हुए था!उसने ये भी लिखा कि उसके दादा और रिवार को अंग्रेजों ने हिरासत में ले लिए था , जबकि असली कारण का उल्लेख तक नहीं किया! जोकि ये था कि वो लोग मुगलों से जुड़े हुए थे ! बल्कि बहाना ये बनाया कि क्यूंकि वो लोग कश्मीरी पंडित थे, इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया!19 वीं सदी के उर्दू साहित्य, विशेष रूप से ख्वाजा हसन निज़ामी का काम , इस बात को पूरी तरह साबित करता है कि कैसे उस समय मुगलों और मुसलमानों को परेशानी उठानी पड़ी थी! और हर सम्भावना में नेहरु का दादा और उसका परिवार भी उन दिनों उनके साथ था!जवाहर लाल नेहरु एक ऐसा व्यक्ति था जिसे पूरा भारत इज्ज़त कि नज़र से देखता है! वह निस्संदेह एक बहुत ही अच्छा राजनीतिज्ञ और एक प्रतिभाशाली इंसान था! लेकिन कमाल कि बात देखिये कि उसके जनम स्थान पर भारत सरकार ने कोई भी स्मारक नहीं बनवाया है आजतक भी बनवाएं भी किस मुह से! बे-इज्ज़ती जो होगी! इनका कच्चा चिटठा बहार जो आ जायेगा! कारण में बतला देता हूँ! जवाहर लाल का जन्म हुआ था- 77 , मीरगंज, अलाहाबाद में! एक वेश्यालय में!अलाहाबाद में बहुत लम्बे समय तक वो इलाका वेश्यावृति के लिए प्रसिद्द है! और ये अभी हाल ही में वेश्यालय नहीं बना है बल्कि जवाहर लाल के जनम से बहुत पहले तक भी वहां यही काम होता था ।उसी घर का कुछ हिस्सा जवाहर लाल
नेहरु के बाप मोतीलाल ने लाली जान नाम कि एक वेश्या को बेच दिया था जिसका नाम बाद में इमाम-बाड़ा पड़ा!\
यदि किसी को इस बात में कोई भी संदेह है तो आप उस जगह की सैर कर आयें!कई भरोसेमंद स्रोतों और
encyclopedia.com और विकिपीडिया भी इस बात कि पुष्टि करता है!बाद में मोतीलाल अपने परिवार के साथ
आनंद भवन में रहने आ गए! अब ध्यान रहे कि आनंद भवन नेहरु परिवार का पैतृक घर तो है लेकिन जवाहर लाल नेहरु का जन्म स्थान नहीं!अब ज़रा इस परिवार के बहुत ही ज्यादा आदरनीय लोगो के चरित्र पर प्रकाश डालता हूँ !भारतीय सिविल सेवा के एम ओ मथाई जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया.
जय हिन्द !!
क्रमशः भाग २ में पढ़े
No comments:
Post a Comment