Monday, July 6, 2015

रहस्य जिसे विज्ञान भी नही सुलझा पाया : यहां रात को रूके तो पहुंच जाओगे यमराज के पास !

रहस्य जिसे विज्ञान भी नही सुलझा पाया :
यहां रात को रूके तो पहुंच जाओगे यमराज के पास !
******************************************************

"चोरटेन कांग नग्यी" ये एक स्तूप है, जिसे तिब्बती लोगों ने यह नाम दिया है। इसे यमलोक का दरवाजा भी कहा जाता है।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
ऎसा इसलिए है, क्योंकि यहां अगर कोई भूल से भी रात रूक जाता है, तो सुबह लौट के नहीं आता। चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में दारचेन से 30 मिनट की दूरी पर यह जगह बसी हुई है, जो कैलाश जानेवाले मार्ग पर आती है हिंदू मान्यता अनुसार इसे यक्राज के घर का दरवाजा माना जाता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
इसे किसने बनवाया ये आज तक पता नहीं चल पाया है पर आए दिन यहां अनहोनी घटनाएं होती रहती है, जिससे जुडा रहस्य आज तक सुलझ नहीं पाया है। ये अंधविश्वास को बढावा देने के इरादे से नही बताया जाता। पर ऎसे कुछ रहस्य भी हैं, जिसे विज्ञान भी नही सुलझा पाया है। 

No comments:

Post a Comment